उत्तर प्रदेश में शंकराचार्य विवाद गहराता जा रहा है और अब यह मामला कालनेमि तक पहुँच चुका है. कालनेमि रामायण की एक मायावी राक्षस था जिसका पिता मारीच था जो असुरराज रावण का मामा था. कई लोगों को कालनेमि के बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस विवाद के बीच कालनेमि का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसे कई कालनेमि हैं जो सनातन धर्म को कमजोर कर रहे हैं. अब यह सवाल उठता है कि ये कालनेमि कौन हैं और शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद इस पर क्या प्रतिक्रिया देंगे.