पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुरीदके में तहरीक-ए-लब्बैक (TLP) के हिंसक प्रदर्शन से हालात बेकाबू हो गए हैं. TLP चीफ मौलाना साद रिजवी की अगुवाई में हजारों कार्यकर्ता गाजा शांति समझौते के खिलाफ सड़कों पर उतर आए, जिसके बाद पुलिस और रेंजर्स से उनकी हिंसक झड़प हुई. एक TLP समर्थक ने कहा, 'हम मर तो जाएंगे इंशाल्लाह पीछे किसी सूरत नहीं हटेंगे'.