आज वंदे मातरम के प्रकाशन के 150 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा दावा करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'वंदे मातरम के इस विभाजन ने, देश के विभाजन के बीज भी बो दिए थे.' पीएम मोदी ने कहा कि 1937 में कांग्रेस ने मोहम्मद अली जिन्ना जैसे मुस्लिम नेताओं के विरोध के कारण गीत के उन हिस्सों को हटा दिया, जिनमें मां दुर्गा की स्तुति थी. इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पलटवार करते हुए कहा कि आरएसएस और बीजेपी ने अपनी शाखाओं में कभी वंदे मातरम नहीं गाया.