राजस्थान में बारिश ने इस कदर कोहराम मताया है कि ट्रैक्टर का सहारा लेकर आवाजाही हो रही है. लोग फंसे हुए हैं, राहत- बचाव कार्य हो रहा है. वहीं दूसरे ही पल बारिश कोई नई मुसीबत लेकर आ रही है. सड़कों पानी से लबालब है और लोग बेहाल. देखें न्यूज बुलेटिन.