ईरान-इजरायल युद्ध आठ दिन से जारी है. ईरान ने कहा है कि शांति तभी होगी जब इजरायल हमला रोकेगा, जबकि इजरायल परमाणु बम बनाने से रोकने तक हमला जारी रखने पर अड़ा है. ईरान ने युद्ध के अगले चरण के लिए फतेह टू हाइपरसोनिक मिसाइल, खुर्रमशहर बैलिस्टिक मिसाइल और अरश आत्मघाती ड्रोन्स जैसे 'स्टेज टू' हथियार बचाकर रखे हैं.