वर्ल्ड कप में भारत की परफॉर्मेंस के बाद भले कोई शक न बचता हो, लेकिन सवाल हैं दो मैचों को लेकर. सेमीफाइनल और फाइनल. देश की उम्मीदें टीम के साथ साथ चल रही हैं, टीम की सोच तय करेगी कि ये उम्मीदें बोझ हैं या जोश. अगर जोश है तो इस समंदर में न्यूजीलैंड का डूबना तय है.