हिजबुल्ला के खिलाफ इजरायल ने बड़ा हमला किया है. बेरूत में हिजबुल्लाह का मुख्यालय ध्वस्त हो चुका है. इस हमले में 2 लोगों की मौत और 76 लोगों के घायल होने की खबर है. इजरायल के निशाने पर हिजबुल्लाह का कमांडर नसीरुल्लाह था. हिजबुल्ला का दावा है नसीरुल्लाह इस हमले में बच गया है.