2024 चुनाव से पहले बीजेपी को तीन राज्यों में मिली बड़ी जीत पर बीजेपी ने नया नारा दिया- 'सपने नहीं हकीकत बुनते हैं तभी तो सब मोदी को चुनते हैं'. ये नारा बताता है कि 3 राज्यों में बीजेपी ने मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा और मोदी चुनावी इम्तिहान में पूरी तरह पास हो गए. देखें ये स्पेशल एपिसोड.
BJP won in three key states ahead of 2024 Lok Sabha elections. Results of MP, Chhattisgarh and Rajasthan Assembly polls once again proved PM Modi's popularity in the country. Watch this special episode.