उत्तर प्रदेश के बागपत में 17 वर्षीय लड़की सानिया की लाश 72 घंटे बाद कब्र से निकाली गई. सानिया और सागर एक-दूसरे से प्यार करते थे. दोनों अलग धर्म के थे. परिवार वालों ने सागर और उसके परिवार को बंधक बनाकर पीटा. सानिया ने जिद नहीं छोड़ी तो गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई. देखें क्राइम कहानियां विथ शम्स.