धर्मांतरण का सिंडिकेंट चलाने वाले छांगुर बाबा पर यूपी पुलिस का एक और एक्शन हुआ है. यूपी के बलरामपुर में प्रशासन ने छांगुर के भतीजे सबरोज के मकान पर बुलडोजर चलाया. सबरोज को यूपी पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. बताया जा रहा है कि छांगुर के भतीजे ने ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करके ये मकान बनवाया था.