बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच, प्रदेश की राजनीतिक नब्ज कई तरह के समीकरणों को दर्शा रही है. एक ओर जहां कई सीटों पर भाजपा और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर है, वहीं सीमांचल जैसे इलाकों में असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM एक बड़ी चुनौती बनकर उभरी है. जनता का मन भी बंटा हुआ है; कुछ लोग नीतीश कुमार सरकार के कामकाज से नाखुश हैं, तो वहीं कई नागरिक 'जंगलराज' की वापसी की आशंका से भी ग्रस्त हैं.