पीएम मोदी का आज दिल्ली में करीब 500 मीटर का रोड शो हुआ है. गुजरात में रिकॉर्ड तोड़ जीत के बाद दिल्ली में पीएम मोदी पहली बार दिल्ली में रोड शो कर रहे हैं. कांग्रेस का कहना है कि सरकार राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की कामयाबी से घबरा गई है इसलिए पीएम मोदी दिल्ली में घंटे भर का इवेंट कर रहे हैं. देखें दंगल.
Along with PM Modi's roadshow, BJP's national executive meeting will start in Delhi today. But Congress is uncomfortable with the road show of PM. Watch Dabgal on this topic.