बदायूं में साजिद नाम के शख्स ने तीनों सगे भाईयों पर उस्तरे से हमला कर दिया. इसमें 2 बच्चों मौत गई जबकि एक बच्चा घायल है.
बदायूं डबल मर्डर में मारे गए एक मासूम की उम्र 11 साल थी और छोटे भाई की उम्र 6 साल थी. आरोपी साजिद और जावेद पर विनोद के घर में घुसकर उस्तरे से हमले का आरोप है. देखें बड़ी खबरें.