उत्तर प्रदेश की एक बेटी शहजादी को धोखे से दुबई ले जाया गया था. वहां उससे जबरन घरेलू काम कराया गया. बाद में मर्डर के एक मामले में शहजादी को आरोपी बना दिया गया. फिर कोर्ट ने शहजादी को मौत की सजा सुना दी. अब यूपी में शहजादी के माता-पिता माफी देने की अपील कर रहे हैं. देखें वारदात.