इधर बाबा जेल क्या गए, उधर हनी ही गायब हो गई. करीब 15 दिन हो चुके हैं बाबा बार-बार जेलर से फरियाद कर रहे हैं कि उनकी हनी को बुलवा दो. मगर हनी की कोई खबर मिले, तब तो बुलाएं ना. पर सवाल ये है कि आखिर हनी है कहां? तो आप मानें या ना मानें, मगर सूत्रों से मिल रही खबरें बता रही हैं कि हनीप्रीत सिंह जहां भी है...हरियाणा पुलिस की नजर में है. नज़र क्या बल्कि संपर्क में है. बस सही मौके का इंतजार है. मौका आते ही हनी भी बाहर आ जाएगी. देखिए पूरा वीडियो....