लाशों की ढेर पर चढ़ कर नार्थ कोरिया की गद्दी तक पहुंचने वाले तानाशाह किम जोंग उन पर एक और संगीन इल्ज़ाम लग गया है. तानाशाह पर अपने ही सौतेले भाई के कत्ल का आरोप है. वो भी विदेशी जमीन पर और बेहद रहस्यमयी तरीके से.
मलेशिया के बिजी एयरपोर्ट के अंदर तानाशाह के सौतेले भाई पर जिस तरह दो लड़कियों ने जहरीले स्प्रे और सुई से हमला किया वैसा सिर्फ फिल्मों और कहानियों में ही देखने सुनने को मिलता है.