हर एनकाउंटर के बाद यूपी पुलिस जो कहानी सुनाती है, मंगेश यादव की मौत के बाद भी वही घिसी-पिटी कहानी सुना रही है. लेकिन इस बार यूपी पुलिस अपनी ही कहानी में उलझ कर रह गई है. पुलिस की कहानी में कई झोल हैं. देखें वारदात.