राजस्थान की युवा साध्वी और कथा वाचक प्रेम बाईसा की मौत का मामला तेजी से उलझ रहा है. 28 जनवरी को अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और एक कंपाउंडर द्वारा लगाए गए इंजेक्शन के कुछ सेकंड बाद उनकी मौत हो गई. तीन घंटे बाद साध्वी के पिता ने उनके सोशल मीडिया से सुसाइड नोट पोस्ट किया. परिवार और पुलिस के बीच कई सवाल उठ रहे हैं, खासकर पोस्टमार्टम से इंकार और मौत के पीछे की सच्चाई को लेकर.