राजस्थान के जोधपुर में मॉडल गुनगुन उपाध्याय ने रविवार को होटल से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक एक गैंग राजस्थान के कैबिनेट मंत्री रामलाल जाट को हनीट्रैप के जाल में फंसाना चाहता था और वो गैंग अपने इस काम के लिए गुनगुन का इस्तेमाल करना चाहता था. इसी बात से परेशान होकर गुनगुन ने जान देने की कोशिश की.
Rajasthan police have exposed a honey trap gang in Jodhpur accused of allegedly attempting to honeytrap state minister Ramlal Jat two days ago. Watch Vardat.