लखनऊ के जिस बैंक के 42 लॉकर से चोरों ने करोड़ों रुपए के जेवरात और नकदी उडा लिये. उन चोरों तक पुलिस सिर्फ एक कॉल की वज़ा से पहुंची थी. सिर्फ 18 सेकंड के एक कॉल की वज़ह से पता चला कि चोर यूपी के पडोसी राज बिहार से हैं. दरसल, बैंक के करीबी मोबाइल टावर से उस रात जितने भी कॉल रिकॉर्ड किये गए उन में से सिर्फ एक कॉल बाहरी था. जिससे राज खुल गया. देखें वीडियो.