धनबाद के मंडल कारा में अचानक एक ऐसी वारदात हुई कि जेल तो क्या, पूरा का पूरा शहर ही थर्रा उठा. दरअसल, जेल में बंद कुख्यात शूटर, कोयले के नाजायज कारोबारी और धनबाद शहर के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह के क़त्ल के आरोपी अमन सिंह को किसी ने जेल के अंदर ही गोलियों से छलनी कर दिया. देखें वारदात.