पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान से जुड़ी अफगानिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी रावलपिंडी के अडियाला जेल में हत्या का दावा किया गया है. पिछले तीन हफ्तों से इमरान खान को परिवार और वकीलों से मिलने की अनुमति नहीं दी गई. इस दौरान उनकी बहनों ने जेल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. वीडियो में इमरान की गिरफ्तारी, उन पर लगे मुकदमों और सोशल मीडिया पोस्ट के बाद जेल प्रशासन के रवैये के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.