हाथरस हादसे में सामने आए CCTV फुटेज ने भोले बाबा के झुठ की पोल खोल दी. सत्संग में जिसके चलते मौत की भगदड़ मची, उस भोले बाबा को पुलिस भी तलाश रही है. लेकिन सवाल है कि पुलिस को बाबा क्यों नहीं मिल रहा? आखिर कहां छुप गया भोले बाबा उर्फ़ नारायण साकार हरि? देखें वारदात.