9 दिसंबर को बेंगलुरु में एआई इंजीनियर ने पत्नी, ससुरालवालों और उत्तर प्रदेश में चलते केस में न्यायिक व्यवस्था में भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर खुदकुशी की. इस मामले पर पूरे देश में चर्चा चल रही है. इंजीनियर के चचेरे भाई ने दावा किया कि निकिता की मां ने अतुल से मकान खरीदने के लिए करीब 17 लाख रुपये उधार लिए थे. अतुल ने जो आरोप लगाए हैं उसने सिस्टम पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.