काबुल से दिल्ली के लिए एक विमान में 13 साल के अफगानी बच्चे ने लैंडिंग गियर में बैठकर सफर किया. यह बच्चा बिना टिकट, पासपोर्ट या वीजा के काबुल एयरपोर्ट पहुंचा. फिर वह दिल्ली जाने वाले विमान में बैठ गया. 40 हजार फीट की ऊंचाई पर -50 डिग्री तापमान और ऑक्सीजन की कमी के बावजूद, बच्चा दिल्ली पहुंचा. देखें वारदात.