28 दिनों बाद गम की रात बीती. आज की सुबह मन्नत के लिए खुशियां लेकर आई. वो खुशियां जिसका इंतजार शाहरुख खान का परिवार बेसब्री से कर रहा था, वो इंतजार खत्म हुआ जिसके लिए शाहरुख के चाहने वाले दुआएं कर रहे थे. ऑर्थर रोड जेल से आर्यन खान मन्नत पहुंचे. मन्नत में बेटे के स्वागत की पूरी तैयारियां थी. कल रात से ही मन्नत रौशनी से गुलजार था. फूलों की खेप पहुंच चुकी थी, बस इंतजार था आर्यन के घर आने का. परिवार के लिए शायद ही कोई रात इतनी लंबी रही हो लेकिन सुबह जो खुशियां लौटी वो कई गमों पर भारी थीं. आखिरकार वो पल आया जब आर्यन खान ऑर्थर जेल से घर लौट आए. देखें ये खास शो.