हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में NDA ने प्रचंड जीत हासिल की. कुल 243 में से NDA 200 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं, महागठबंधन 40 से भी कम सीटों पर सिमट गई. इस प्रचंड जीत पर किस तरह झूमे NDA के नेता. बिहार जीत के बाद मोदी कैसे बन गए पॉलिटिक्स के सिकंदर? इसी पर देखें खास पेशकश 'सो सॉरी'.