संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरु हो गया है. पहले ही दिन दोनों सदनों में SIR और वोट चोरी के आरोप के मुद्दे पर जबरदस्त हंगामा हुआ. सदन की कार्यवाही से पहले पीएम मोदी ने संसद के बाहर मीडिया से 10 मिनट बात की. उन्होंने कहा, 'विपक्ष हाल के चुनावों में पराजय की निराशा से बाहर निकले और सदन में मजबूत मुद्दे उठाए. अगर विपक्ष चाहे तो मैं उन्हें टिप्स देने के लिए तैयार हूं कि कैसे परफॉर्म किया जाए. PM ने कहा कि ये सत्र पराजय की हताशा या विजय के अहंकार का मैदान नहीं बनना चाहिए. नई पीढ़ी के सदस्यों को अनुभव का लाभ मिलना चाहिए. यहां ड्रामा नहीं, डिलीवरी होनी चाहिए. यहां जोर नीति पर होना चाहिए, नारों पर नहीं.