केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के नाम पर हंगामा बरपा है. सड़क से लेकर संसद तक मांग हो रही है कि अजय मिश्रा टेनी का इस्तीफा होना चाहिए. विपक्ष हमलावर है मगर सरकार पूरी तरह से अजय मिश्रा टेनी के बचाव में है. आज संसद में फिर से टेनी के नाम पर शोर शराबा हुआ तो दिल्ली से लखनऊ तक सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करके विपक्ष ने टेनी के नाम पर बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिश की. बड़ी मुश्किल से कृषि कानून पर सरकार किसानों को मना पाई थी, मगर लखीमपुर में मारे गए किसानों के मामले में एसआईटी की रिपोर्ट ने अजय मिश्रा टेनी से उनका बुद्धि विवेक छीन लिया. देखें वीडियो.
Special investigation team probing Lakhimpur case calls violence pre-planned, seeks attempt to murder charge against all accused. Ajay Mishra is under fire from all sides. The opposition is breathing fire in Parliament demanding his resignation. Congress MP Rahul Gandhi moved an adjournment motion in Lok Sabha seeking Teni's ouster. Watch the video to know more.