शंखनाद में सबसे पहले बात मध्य प्रदेश में हुए गुनाह की. मध्य प्रदेश के सागर में दबंगों ने एक दलित नौजवान को पीटकर मार डाला. इतना ही नहीं दबंगों ने मृतक की मां को निर्वस्त्र करके इतना पीटा कि उनका हाथ टूट गया. अब पीड़ित परिवार इंसाफ की गुहार लगा रहा है. देखिए चुनावी शंखनाद.