राम मंदिर धर्म ध्वजा रोहण पर पाकिस्तान की टिप्पणी पर भारत ने जवाब दिया है. विदेश मंत्रालय ने कहा, 'हम पाकिस्तान की टिप्पणी को उस अवमानना के साथ अस्वीकार करते हैं जिसके वे हकदार हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान के पास दूसरों को उपदेश देने का कोई नैतिक आधार नहीं है, पाखंडपूर्ण उपदेश देने के बजाय, पाकिस्तान को अपने स्वयं के खराब मानवाधिकार रिकॉर्ड पर ध्यान देना चाहिए. बता दें पाकिस्तान ने अयोध्या के राम मंदिर में पीएम मोदी के ध्वजारोहण पर विरोध जताया था.