हल्द्वानी के बनभूलपुरा के लोगों के लिए आज की शाम खुशियों की शाम है क्योंकि दोपहर तक इन लोगों के दिल धड़क रहे थे, उन्हें आशंका थी कि कहीं ऐसा न हो जाए कि उनके घरों पर बुलडोजर चल जाए, कहीं ऐसा न हो जाए कि उनके सर से छतें छिन जाएं, मगर सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश के जरिए इन्हें फिलहाल राहत दी है, सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि फिलहाल इन लोगों को बेघर न किया जाए.
The Supreme Court has put a stay on the High Court's order to remove about 4400 houses encroached on railway land in Haldwani. The next hearing will be on February 7. After this people of city are very happy. Watch Shankhnaad.