जम्मू-कश्मीर में बादल फटने और लगातार बारिश से भारी तबाही हुई है. डोडा, किश्तवाड़, उधमपुर, कठुआ और अखनूर सहित कई जिलों में हालात बिगड़ गए हैं. डोडा में चार लोगों की जान चली गई और कई मकान बह गएय. जम्मू में तवी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिससे पुलों पर आवाजाही रोक दी गई है. एक पुल का हिस्सा ढह गया और गाड़ियां उसमें गिर गईं.