जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से नुकसान हुआ है. इस घटना में अब तक 40 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है और 40 शव मलबे से निकाले गए हैं. लगभग 200 लोग अभी भी लापता हैं और 100 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 40 की स्थिति गंभीर है. मचैल माता यात्रा के दौरान यह घटना हुई, जिससे यात्रा भी प्रभावित हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति पर चिंता जताई है और हर संभव सहायता का भरोसा दिया है.