साथ निभाना साथिया के मोदी हाउस में चल रहा है डिस्को डांडिया गोपी और रिक्की के बीच हो रहा है मुकाबला. दादी कोकिला से पैसे लेकर रिक्की ने आज घर को ही डिस्को बना दिया है और बुला लिया है अपने कुछ खास दोस्तों को. लेकिन गोपी ने रिक्की के प्लान पर फेर दिया पानी और दे दिया है चैलेंज अपने साथ डांडिया खेलने का रिक्की के पैर में आ गई इसी दौरान मोच और हार गए रमाकांत.