शो 'ये है मोहब्बतें' में रमन यानी करण पटेल इशिता को रोमंटिक डेट पर ले जाने वाले है. आप सब सोच रहे होगें कि यह चमत्कार हुआ ता हुआ कैसे. यह सारा पलान गुलाबो बने रमन ने किया हैं. रमन से मिलने इशिता ब्लू कलर की साड़ी में पहुंची हैं . दोनो की केमिस्ट्री साथ में काफी प्यारी लगती है.