SBB के दफ्तर में पहुंचीं बबिता और मिनी. टीवी शो जोधा अकबर की जोधा और ये रिश्ता क्या कहलाता है की नन्हीं नायरा के साथ हो रहा है डबल डे आउट. ये दोनों एक्ट्रेसेस एक साथ नजर आ रही हैं सोनी टीवी के शो पटियाला बेब्स में. इस शो में ये दोनों बनी हैं बबिता और मिनी खुराना. तो इस तरह आइए देखते हैं कि परिधि और अश्नूर कौर का डबल डे आउट.
SBB Day Out with Ashnoor Kaur and Paridhi. Know their likings and dislikings the way they live.