पंजाब की धरती एक बार फिर सुलग रही है. मान सरकार की 'लैंड पूलिंग पॉलिसी' के खिलाफ किसान मोर्चा संभाल चुके हैं. 30 जुलाई को ट्रैक्टर मार्च से लेकर 24 अगस्त की महापंचायत तक, पूरा एक्शन प्लान तैयार है. सवाल बड़ा है कि क्या ये पॉलिसी किसानों के विकास की कहानी है या फिर कॉरपोरेट के फायदे का दस्तावेज़? देखें पंजाब आजतक.