'एजेंडा आजतक' के महामंच पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शिरकत की. 'जीत की गारंटी' सेशन में उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की. उत्तर बनाम दक्षिण के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये बहस 2024 के चुनाव के बाद समाप्त हो जाएगी. आतंकियों को पनाह देने वालों को भी अमित शाह ने सख्त चेतावनी दी. निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा के आरोपों पर उन्होंने कहा कि इसको विदेश विभाग ने सिरे से नकारा है. साथ ही ये भी कहा है कि वो वहां क्या कर रहा था. इसका जवाब उन्हें देना है कि जो भारत का वांटेड है, वो वहां क्या कर रहे थे.