पीएम मोदी दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं. आज उनके दौरे का दूसरा दिन है. इस बार वह पूर्वांचल के लिए 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की 37 परियोजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन करेंगे. वह नमो घाट से काशी तमिल संगमम 2.0 का भी शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री कन्याकुमारी से वाराणसी तक नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. देखें नॉनस्टॉप 100.