जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों से एनकाउंटर में एक मेजर और एक जवान शहीद हुए हैं. हिज्बुल ने हमले की जिम्मेदारी ली. शोपियां में रात करीब 2.30 बजे सुरक्षाबलों का ऑपरेशन शुरू हुआ. दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में दो आतंकियों को जवानों ने ढेर किया. ऑपरेशन के दौरान मारे गए दोनों आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन के हैं. जिनकी पहचान सुहैब अहमद और आकिब इट्टू के रूप में हुई है.