दिल्ली में मेजर की पत्नी की हत्या के मामले में अहम खुलासा हुआ है. हत्या से पहले मृतका किसी और ऑर्मी अफसर के साथ देखी गई. वारदात के बाद आरोपी अफसर फरार है. पुलिस को अवैध संबंध में हत्या का शक है. मौके से शैलजा का मोबाइल होंडा सिटी कार में मिला.