छह दिन से अनशन पर बैठे अन्ना हजारे से रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने की मुलाकात. अनशन पर बैठे अन्ना हजारे ने नया अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 8 तारीख तक लोकायुक्त पर सरकार कोई कदम नहीं उठाएगी तो वापस कर देंगे पद्मभूषण का सम्मान. एमएनएस चीफ राज ठाकरे रालेगन सिद्धि पहुंचे और अन्ना हजारे का समर्थन करते हुए बोले कि सरकार अन्ना की जिदंगी से खेल रही है. एक दिन पहले उद्धव ठाकरे ने भी केंद्र को चेतावनी दी थी कि केंद्र सरकार अन्ना हजारे की जिंदगी से खेल रही है. महाराष्ट्र में फडनवीस कैबिनेट ने अगड़ों को 10 फीसदी आरक्षण को हरी झंडी दिखाई. नौकरी और शिक्षा क्षेत्र में आरक्षण का फायदा मिलेगा.