जीवन में तरक्की तभी मिलती है जब इंसान खुश होकर काम करता है. दुखी मन से किए काम में बरकत नहीं मिलती है. जब हमें प्यार मिलता है तो हम अपने सारे दुख और तकलीफों को भूल जाते हैं. मैं भाग्य हूं में आज जानिए कि प्यार कितना अनमोल है और जीवन का सबसे बड़ा तोहफा प्यार ही तो है. सुनिए इस बात को को बेहतर तरीके से समझाती आज की ये कहानी.