मैं भाग्य हूं...अनंतकाल से ही आपके साथ हूं. आप कहते हैं कि आपका जीवन भाग्य के हाथ है, पर मैं भाग्य कहता हूं कि मेरा निर्माण तो आपके जीवन काल के हर एक पल हो रहा है यानी आपके जीवन का हर एक क्षण मेरे निर्माण का साक्षी है. आपके कर्म ही तो मेरा स्वरूप तय करते हैं. कहते हैं कि कर भला, तो हो भला. यदि आप मेरा साथ चाहते हैं, तो सदैव दूसरों का भला करें, ताकि आपके हिस्से में भलाई आए. देखिए पूरा वीडियो....