इटावा में कथावाचक मुकुटमणि के साथ बदसलूकी के मामले में अखिलेश यादव ने सवाल उठाए थे. इस विवाद में बाबा बागेश्वर ने बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर निशाना साधा. इटावा के कथावाचक विवाद से शुरू हुई अखिलेश यादव और बाबा बागेश्वर के बीच बयानों की जंग अब सियासी मंच तक पहुंच गई है. देखें लंच ब्रेक.