फसाद की वजह से फ्रांस की जान अब हलक में आकर अटक गई है. चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है, पेरिस के पास के शहर में लगी आग ने अब कई शहरों को झुलसाना शुरू कर दिया है. चौथा दिन है जब पुलिस को पूरे फ्रांस में दौड़ते भागते और पब्लिक के हमलों से बचने की फिराक में दौड़ते देखा जा रहा है.