मुंबई के सिर से तूफान की तबाही तो गुजर गई लेकिन अब बारिश से सामना है. मुंबई के तमाम हिस्सों में 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. घाटकोपर, कुर्ला, पालघर, मुंबई के कई इलाकों में जबरदस्त बारिश हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि ये तूफान निसर्ग का आफ्टर इफेक्ट है और आज पूरे दिन ये बारिश जारी रह सकती है. मुंबई के अलावा पालघर और ठाणे में भी बादल बरस रहे हैं. देखें लंच ब्रेक.