किसानों पर सिसायत आज अचानक गरमा गई है. लखनऊ में आज कृषि सुधार कानून के खिलाफ कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. लखनऊ के परिवर्तन चौराहे पर बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करने इकट्ठा हुए हैं. बेरोजगारी और महंगाई को लेकर शिवपाल यादव की पार्टी ने भी लखनऊ में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से सीएम आवास का घेराव करने के लिए बढ़ने लगे पुलिस ने जब रोकने की कोशिश की तो उनसे झड़प होने लगी. ना मानने पर पुलिस ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया.