दिल्ली के चांदनी चौक में मंदिर गिराने पर भड़के विवाद में अब कांग्रेस कूद गई है. कांग्रेस ने आज यहां विरोध प्रदर्शन किया है. हालांकि इलाके में सुरक्षा का पूरा इंतजाम है. तनाव को देखते हुए पुलिस पूरी तरह सतर्क है. लेकिन सियासत करने वाले बाज नहीं आ रहे. दरअसल, चांदनी चौक में चल रहे सौंदर्यीकरण के दौरान हनुमान मंदिर को तोड़ा गया था. जिसके बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच तनातनी शुरू हो गई थी. लंच ब्रेक में देखें इस मामले में कांग्रेस ने किया कहा.